पलामू: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है, लेकिन पलामू में महुआ शराब की अवैध बिक्री पूरे जोर-शोर से चल रही है.
अवैध महुआ शराब की बिक्री
पलामू में पर्याप्त मात्रा में शराब प्रेमियों को शराब नहीं मिलने से लोग परेशान हैं, जिससे महुआ शराब की बिक्री बढ़ गई है. शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब बनाकर बेची जा रही है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी है. वाहनों का संचालन भी पूर्ण रूप से बंद है. आपात और जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों को ही आवागमन की छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी का फैलता संक्रमण बढ़ा रही मुश्किलें, जद में आ सकता है पूरा शहर
दो बोरा अवैध महुआ जब्त
तस्करी को रोकने में पलामू पुलिस ने शहर के आखिरी छोर तक चेक प्वाइंट लगाया हुआ है. बावजूद इसके लोग बेधड़क महुआ शराब लेकर चल रहे हैं. मामले में नौडीहा थाना प्रभारी बिरेंद्र पासवान ने बताया कि शुक्रवार को सरैयीडीह ओपी थाना प्रभारी प्रभात किरण ने ग्रामीणों की मदद से दो बाइक पर बोरे में लदे महुआ शराब को जब्त किया है. बाइक चालक मौके से फरार है. लॉकडाउन उलंघन और अवैध महुआ शराब बेचने के आरोप में बाइक ऑनर के ऊपर धारा 188, 269, 270, 271, 272, 273 और 47(a) लगाकर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.