पलामूः जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब चोरी का प्रयास किया गया. शराब पेटी गायब करने का मंसूबा पुलिस ने नकाम कर दिया है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन जारी है. इसी वजह से नशे की लत रखने वाले लोग खासतौर पर परेशान हैं. उन्हें लॉकडाउन की वजह से शराब नहीं मिल पा रही है.
ऐसे में पलामू जिले के नौडीहा बाजार में कुछ आरोपियों ने एक शराब की दुकान का शटर खोलकर लाखों रुपये की शराब की बोतलें गायब करने का प्रयास किया.
अपराधियों का मंसूबे विफल रहा. इधर नौडीहा बाजार थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि गश्ती के दौरान शराब की दुकान का शटर खुला देख कर मौके पर पहुंचे लेकिन पुलिस को देखते अपराधी शटर गिराकर घर के पीछे भागने लगे.
लोगों से पूछताछ करने पर सेल्समैन के रूप में अजय यादव औरंगाबाद एवं विपिन कुमार नवाडीह को गिरफ्तार किया है. आरोपी इंपीरियल ब्लू की 4 पेटी एवं किंगफिशर बीयर की 5 पेटी ले जाने के लिए फिराक में थे.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 83 हुई, संक्रमण का खतरा बढ़ा, एक दिन में रांची आये 13 मामले
उन्होंने बताया कि यह सब कुछ पुलिस को बदनाम करने की साजिश थी जो विफल हुई. अपराधियों की प्लानिंग थी कि शराब दुकान से शराब निकालकर दूसरे स्थान ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचा जाए. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.