पलामू: जिले में गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल संकट की समस्या गहराने लगी है. जिला प्रशासन पेयजल संकट को देखते हुए कई निर्णय ले रहा है. डीसी शशि रंजन ने जल नल योजना की समीक्षा की. इस क्रम में कहा गया कि पलामू में चापाकल की मरम्मत के लिए 14 चलंत वाहन शुरू किए जाएंगे. इसके माध्यम से पूरे जिले में चापाकलों की मरम्मत की जाएगी. इसके अलावा सभी प्रखंडों में 5-5 चापाकल लगाया जाएंगे.
ये भी पढ़ें- धनबादः विवाहिता का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आमरण अनशन पर बैठे पार्षदों को नोटिस
मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पार्षदों को सदर एसडीएम ने नोटिस जारी किया है. पार्षदों पर कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन का आरोप है. कोविड-19 को देखते हुए पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है. सदर एसडीएम ने पार्षदों को आमरण अनशन की अनुमति नहीं दी थी. बावजूद पार्षद आमरण अनशन पर बैठे थे.
कोविड को लेकर हुई हाई लेवल बैठक
कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीसी शशि रंजन और एसपी संजीव कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में कोविड-19 के नियमों के पालन करने को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्देश जारी किया गया. बैठक में बाहर से आने वाले लोगों को कोविड-19 की जांच करवाने को कहा गया.