पलामू: जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है. शनिवार की देर शाम जिले के नौडिहा बाजार थाना क्षेत्र के नावाटाड़ के सोरहर नदी पर 11 हजार वोल्ट तार गिर गया. जिस दौरान तार की जद में आने से एक गाय और एक भैंस की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रामाशीष सिंह जो रामाशीष सिंह चुनवालेवाड़ का हाइवा था जो रास्ते से गुजर रहा था की 11 हजार वोल्ट का तार ढीला होने के कारण हाइवा मे टर्च होकर तार गिर गया जिससे दो मवेशियों की मौत हो गई. हालांकि इसबीच हाइवा सुरक्षित निकल गया.
और पढ़ें- मुंबई से ऑटो लेकर कई युवक पहुंचे धनबाद, सदर अस्पताल में हुई जांच
ग्रामीण कर रहे मुआवजा की मांग
पशु मालिक मनोहर यादव ने बताया कि बिजली विभाग को बराबर तार मरमत करने को लेकर कहा जाता रहा लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया. वही स्थानीय ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए.