पलामू: सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर (Railway freight corridor) बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पलामू पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के भी अपराधी शामिल है. कई आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है.
ये भी पढ़ें- पलामू में रेलवे के थर्ड लाइन कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला, अज्ञात अपराधियों ने की लूटपाट
दरअसल, 2 दिन पहले पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी में अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. (Robbing railway construction company in Palamu) इस दौरान अपराधी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कई सामग्री को लूट कर अपने साथ ले गए थे. पूरे मामले में पलामू पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर छापेमारी करते हुए झारखंड और बिहार के विभिन्न इलाकों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के केबल समेत कई मशीनों को भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विक्की कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, अर्जुन भुइयां, रंजीत कुमार और अंकित कुमार सिंह लातेहार के जागीर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी विकास सिंह लातेहार के बाजूम, अनिरुद्ध ठाकुर और निरंजन कुमार बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं, जबकि इंद्र नाथ सिंह पलामू सदर थाना क्षेत्र के चियांकी का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- Naxalite Attack in Latehar: चंदवा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर फायरिंग, माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने बोला धावा
प्लास्टिक के पिस्टल से अपराधियों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम: एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार और एएसआई अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते पूरे मामले का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन किया है. पुलिस ने बिहार के पटना से लूट में इस्तेमाल हुए स्कॉर्पियो को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त अपराधियों ने प्लास्टिक का पिस्टल इस्तेमाल किया था. अंधेरा होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए प्लास्टिक का पिस्टल इस्तेमाल किया था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन वे अपनी योजना में सफल नहीं हुए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है और लातेहार के इलाके में अपराधियों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था.