ETV Bharat / state

पाकुड़ सदर अस्पताल में युवकों का हंगामा, डॉक्टरों और तीमारदारों के साथ झड़प - Pakur News

पाकुड़ सदर अस्पताल में कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया (Uproar in Pakur Sadar Hospital). अस्पताल में तोड़फोड़ भी गई. साथ ही युवकों ने डॉक्टरों और मरीज के परिजनों का साथ हाथपाई भी की. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Pakur News
Pakur News
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 11:06 PM IST

पाकुड़: जिला में इलाज कराने गए शहरी क्षेत्र के कुछ युवकों ने पाकुड़ सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की (Uproar in Pakur Sadar Hospital). युवकों द्वारा डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के साथ झड़प की भी बात कही जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही पाकुड़ नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: रांची सदर अस्पताल में चूहों ने कुतर दी दर्जनों स्लाइन की बोतलें, हॉस्पिटल के कर्मी ने ही खोली पोल

क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, शहरी क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक पटाखा फोड़ा रहे थे. इस दौरान एक युवक के आंख में चोट लग गयी, जिसे इलाज के लिए तुरंत पाकुड़ सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज में लापरवाही करने और दवा उपलब्ध नहीं रहने को लेकर इलाज कराने गए युवक आक्रोशित हो गए. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उनकी झड़प हो गई. झड़प के दौरान युवकों ने सदर अस्पताल के मेन गेट और कुर्सी टेबल सहित कई अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिए. इस दौरान अन्य मरीजों के परिजनों से भी युवकों की झड़प हुई. यह मामला इतना गंभीर हो गया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को हिरासत में लिया.

सदर अस्पताल के डीएस ने दी जानकारी: मामले में पाकुड़ सदर अस्पताल के डीएस डॉ एसके झा ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की आंख में चोट लगी थी और उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद उसे आईड्रॉप लेने की सलाह दी गयी. सदर अस्पताल में आईड्रॉप नहीं रहने को लेकर युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया और तोड़फोड़ के साथ अन्य मरीजों के परिजनों के साथ भी हाथापाई की गई.

क्या कहती है पुलिस: इधर पाकुड़ नगर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था और उसे शांत करा दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हंगामा कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में भी ले लिया गया है. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

पाकुड़: जिला में इलाज कराने गए शहरी क्षेत्र के कुछ युवकों ने पाकुड़ सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की (Uproar in Pakur Sadar Hospital). युवकों द्वारा डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के साथ झड़प की भी बात कही जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही पाकुड़ नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: रांची सदर अस्पताल में चूहों ने कुतर दी दर्जनों स्लाइन की बोतलें, हॉस्पिटल के कर्मी ने ही खोली पोल

क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, शहरी क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक पटाखा फोड़ा रहे थे. इस दौरान एक युवक के आंख में चोट लग गयी, जिसे इलाज के लिए तुरंत पाकुड़ सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज में लापरवाही करने और दवा उपलब्ध नहीं रहने को लेकर इलाज कराने गए युवक आक्रोशित हो गए. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उनकी झड़प हो गई. झड़प के दौरान युवकों ने सदर अस्पताल के मेन गेट और कुर्सी टेबल सहित कई अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिए. इस दौरान अन्य मरीजों के परिजनों से भी युवकों की झड़प हुई. यह मामला इतना गंभीर हो गया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को हिरासत में लिया.

सदर अस्पताल के डीएस ने दी जानकारी: मामले में पाकुड़ सदर अस्पताल के डीएस डॉ एसके झा ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की आंख में चोट लगी थी और उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद उसे आईड्रॉप लेने की सलाह दी गयी. सदर अस्पताल में आईड्रॉप नहीं रहने को लेकर युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया और तोड़फोड़ के साथ अन्य मरीजों के परिजनों के साथ भी हाथापाई की गई.

क्या कहती है पुलिस: इधर पाकुड़ नगर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था और उसे शांत करा दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हंगामा कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में भी ले लिया गया है. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.