पाकुड़: जिले के नगरनवी स्टेशन के बीच रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा पाया गया. जीआरपी ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो मातम छा गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रेल पुलिस को सूचना मिली कि नगरनवी रेलवे स्टेशन के निकट केएम 145/24 के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: किर्गिस्तान से हजारीबाग आए 2 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी
सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी मोहन दास दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों को पहचान के लिए सूचना दी. ग्रामीणों ने शव की पहचान 55 वर्षीय मिस्टरूल शेख के रूप में की. ग्रामीणों के मुताबिक मिस्टरूल पहले मजदूरी करता था, लेकिन कुछ दिनों से इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जीआरपी प्रभारी मोहन दास ने बताया कि मिस्टरूल की मौत प्रथम दृष्टया अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. उन्होंने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.