पाकुड़: जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बाबूझूटी गांव में विवाद सुलझाने गई पाकुड़िया थाने की पुलिस पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें थानेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक बाबूझूटी गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था और विवाद को सुलझाने के लिए सबसे पहले बीडीओ पहुंचे, जिसके बाद स्थिति खराब होता देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पाकुड़िया थाना प्रभारी मदन कुमार पूरे दल-बल के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को हटाने का प्रयास किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिस कारण थानेदार मदन कुमार, चौकीदार रघुराम घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद थानेदार को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.