पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीतापहाड़ी गांव के पास स्थित पत्थर खदान से अवैध विस्फोटक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने 270 पीस जिलेटिन स्टीक के साथ एक ई-रिक्शा भी जब्त किया है.
इस मामले को लेकर एसपी राजीव रंजन सिंह ने जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में पश्चिम बंगाल से विस्फोटक लाया गया था और इसी सूचना पर मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राजकुमार सिंह सदलबल सितापहाडी गांव पहुंचे तो वहां स्थित मोहम्मद के पत्थर खदान में ई रिक्शा से विस्फोटक खदान में पहुंचाते पाया गया. पुलिस ने विस्फोटक के साथ सलाम शेख और इसुफ शेख को गिरफ्तार कर थाने में लाया है.
ये भी देखें- रांची में यात्री बस में भीषण आग, सड़क पर मची अफरा-तफरी
एसपी ने धाराए दोनों से पूछताछ कर बताया कि विस्फोटक पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के मुरारोई से लाया गया था. एसपी सिंह ने बताया कि अवैध विस्फोटक मामले में थाने में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पाकुड़ पुलिस बंगाल जल्द जाएगी और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.