पाकुड़: जिले के पाकुड़िया प्रखंड के पलियादाहा जलघट्टा गांव में वज्रपात ने दो किसानों की जान ले ली, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
हादसे के वक्त किसान घास साफ कर रहे थे
जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वालों के नाम 35 वर्षीय सुषीला हेम्ब्रम और 50 वर्षीय पलटन टुडू हैं. झुलसी पानसुरी हेम्ब्रम, बबिता टुडू, धनबीटी मरांडी और नचिया मुर्मू की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के वक्त पलियादाहा जलघट्टा गांव के सभी किसान धान के खेत से घास को साफ कर रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और सभी इसकी चपेट में आ गए.
ये भी देखें- रांची: वित्त मंत्री ने किया दावा, कहा- 15 अगस्त को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना
मुआवजा दिलाएंगे
मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मदन कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को चिकित्सक डा. गंगाशंकर साह की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है. घटना को लेकर बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन कार्यक्रम से मुआवजा राशि मुहैया कराई जाएगी.