पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित होटल आरके पैलेस में एक दैनिक अखबार के पत्रकार और उनके दोस्तों पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पत्रकार राजकुमार एवं उनके साथी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
मामले में पत्रकार ने नगर थाना क्षेत्र में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद कांड संख्या 183/19 के तहत तन्मय त्रिवेदी, जयंतो दुबे एवं होटल के वेटर अखिलेश राय को नामजद अभियुक्त बनाया. इधर घटना को लेकर पाकुड़ प्रेस कल्ब के अध्यक्ष मुकेश जयसवाल और सचिव रोहित कुमार सहित सदस्यों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा और जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की.
वहीं, पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी राजीव रंजन सिंह ने पत्रकार सम्मेलन किया. एसपी ने बताया कि घटना के बाद से अभियुक्त तन्मय एवं जयंतो फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- नवनिर्मित ओपी भवन का SP ने किया उद्घाटन, कहा- अवैध उत्खनन पर लगेगी रोक
बता दें कि इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनायी गयी थी. जिसमें पुलिस निरीक्षक रामचंद्र सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सदलबल शामिल किये गए थे. छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.