पाकुड़: शराब के नशे में धुत एक ट्रक चालक ने न्यायालय के पास दो कार और एक बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक के टक्कर से तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए.
बाल-बाल बचे लोग
घटना के बाद लोगों की भीड़ देख खलासी मौके से फरार हो गया, जबकि चालक को धर दबोचा गया. हिरणपुर की ओर से जिला मुख्यालय होते हुए मालपहाड़ी की ओर एक ट्रक जा रहा था. व्यवहार न्यायालय के निकट ट्रक चालक ने पहले पीछे से एक कार और बाइक को धक्का मारा और जब लोगों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया तो चालक ने पीछे खड़ी दूसरी कार को भी धक्का मार दिया.
ये भी पढ़ें- जंगल में मिला विवाहिता का शव, एक सप्ताह से थी लापता
ट्रक चालक नशे में था धुत
वहां मौजूद कई लोगों ने जब चालक को उतारा तो वह नशे में पूरी तरह धुत था. कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. पेट्रोलिंग कर रहे टाइगर मोबाइल के जवान पहुंचे और चालक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जानकारी नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे और नशे में धुत चालक को हिरासत में लिया और अपने साथ नगर थाना ले गई. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. ट्रक चालक की इस हरकत के कारण कुछ देर के लिए पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.