पाकुड़: गोड्डा जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. इस मामले में पुलिस ने विलंब से कार्रवाई की. इसको लेकर गोड्डा में आदिवासी छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क जामकर दिया और दुष्कर्म के आरोपी सहित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.
पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क जाम
सैकड़ों की संख्या में आदिवासी छात्र-छात्राओं के सड़क पर बैठ जाने के कारण पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क जाम हो गया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, मेजर अवधेश कुमार सदलबल जामस्थल पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया.
ये भी पढ़े- KBC के इस सीजन में पहली करोड़पति महिला रांची की, परिवार में खुशी का माहौल
18 घंटे बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता मार्क बास्की ने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के 18 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और जब छात्रों ने दबाव पुलिस पर बनाया तब पुलिस एक्शन में आई. उन्होंने बताया कि थानेदार के खिलाफ कार्रवाई के साथ दुष्कर्मी को फांसी की सजा मिले और बस स्टैंड में पुलिस की तैनात किए जाने के साथ आश्रय गृह में स्थानीय लोगों को देखभाल के लिए रखने की मांग जबतक पूरी नहीं होगी तबतक सड़क जाम रहेगा. लभगभ दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.