पाकुड़: कोविड-19 संक्रमण की इस विपदा की घड़ी में जिला पुलिस न सिर्फ जरूरतमंदों की समस्याओं की चिंता कर रही है, बल्कि पशु-पक्षियों को भी आहार मिले, इसका भी ख्याल रख रही है और इसके प्रति सजग भी है.
पशुओं के प्रति स्नेह
मनुष्य के साथ-साथ पशुओं को भी लॉकडाउन के दौरान भरपेट आहार मिल सके, इसकी बीड़ा पाकुड़ पुलिस ने उठााई है. जो पाकुड़ जिला मुख्यालय के गोपाल गौशाला में दिखने को मिला. पाकुड़ में एक प्रशिक्षु महिला दारोगा ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. वह प्रशिक्षु महिला दारोगा कोई और नहीं कुमारी जयनमिता है.
ये भी पढ़ें-सांसद निशिकांत दुबे पर कांग्रेस का हमला, कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान सार्वजनिक करने पर की कार्रवाई की मांग
पशुओं को नहीं मिल रहा था भरपेट आहार
जयनमिता ने अपने वेतन से दस हजार रुपये निकालकर पशुओं के लिए आहार खरीदा और उसे अपने वरीय पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में गौशाला को मुहैया कराया. बीते कई दिनों से लॉकडाउन के दौरान पशुओं को खल्ली, चोकर नहीं मिल रहा था, जिससे उसकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी, जिसकी जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह को मिली. एसपी ने पुलिस निरीक्षक नगर थाना प्रभारी को गौशाला में रखे गए पशुओं को आहार मुहैया कराने की जिम्मेवारी सौंपी.