पाकुड़: कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों का जांच हो इसके लिए विशेष कैंप लगाया. जिला मुख्यालय के गोकुलपुर, विद्युत कार्यालय, नगर थाना सहित कुल सात स्थानों में शिविर लगाई गई. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने सैकड़ों वाहन चालकों, राहगीरों का सैंपल लिया और डाटा एंट्री की.
ये भी पढ़ें-DDC ने सदर अस्पताल DCHC में लगे मैनफोल्ड सिस्टम का किया निरीक्षण, मॉनिटरिंग का निर्देश
डीसी के निर्देश पर जांच का दायरा बढ़ा
शिविरों की निगरानी कर रहे सदर बीडीओ सफीक आलम ने बताया कि प्रतिदिन जिला में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे है. इसलिए डीसी के निर्देश पर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया, ताकि जल्द से जल्द यह पता लगाया जा सके कि कितने लोग कोरोना संक्रमित हैं. जिससे उन सभी संक्रमितों का समुचित इलाज समय पर कराया जा सके. बीडीओ ने बताया इसके अलावा कई अन्य स्थानों में स्थानीय जांच केंद्र संचालित हैं, जहां लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है.
सभी जांच कैंप में पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनाती
बीडीओ ने बताया कि सभी जांच कैंप में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है, ताकि स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग मिल सके. जिला में वर्तमान में कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 87 है. सभी का इलाज कोविड हेल्थ केयर सेंटर रिंची में चल रहा है. जबकि पूर्व में कई कोरोना संक्रमितों का इलाज कर चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया है.