पाकुड़: सदर प्रखंड के हरेरामपुर गांव स्थित एक बरगद के पेड़ से लटका हुआ 15 वर्षीय लड़की का शव मिला. सूचना मिलते ही मालपहाड़ी ओपी की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बीते दिन लड़की अपने घर से बाहर निकली थी और वह वापस नहीं लौटी. आज ग्रामीणों द्वारा यह सूचना दी गयी कि एक लड़की का शव पेड़ पर लटक रहा है. सूचना पर परिजन पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
यह भी पढ़ेंः साहिबगंजः पोस्ट ऑफिस से 9 लाख 10 हजार रुपये की चोरी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृत लड़की का कान्हूपुर गांव के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दो दिन पूर्व उसके प्रेमी ने आत्महत्या कर ली थी जिस कारण संभवता उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जिस पेड़ पर उसने फांसी लगायी है वहां पर प्रेमी का फोटो भी पाया गया है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. ओपी प्रभारी सुकरु उरांव ने बताया कि लड़की ने आत्महत्या क्यों की है इसकी जांच पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा.