पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी और जिला टास्क फोर्स के संयोजक प्रभात कुमार ने औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान क्रशरों, पत्थर खदानों की जांच की गई और अवैध तरीके से पत्थरों की ढुलाई करने वाले 6 वाहनों को जब्त किया गया. छापेमारी में ट्रक, डंपर, जेसीबी, कंप्रेसर मशीन जब्त किया गया.
एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची क्रशर और खदानों का संचालन करने वाले मालिक और मैनेजर ही नहीं, बल्कि काम कर रहे मजदूर भी इधर-उधर भागने लगे. एसडीओ ने पत्थर की ढुलाई कर रहे वाहनों के चालकों से माइनिंग चालान सहित अन्य कागजातों की मांग की. जिसे प्रस्तुत नहीं किया गया.
ये भी पढ़े- लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से हाई कोर्ट नाराज, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लें
एसडीओ ने बताया कि लगातार यह सूचना मिल रही थी कि मालपहाड़ी, खपड़ाजोला सहित अन्य स्थानों में लीज एरिया से हटकर न केवल पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा, बल्कि बिना माइनिंग के पत्थरों की ढुलाई कर सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है. इसी सूचना पर छापेमारी की गई और नियम कानूनों की अनदेखी कर परिचालन करने, पत्थरों की खुदाई करने में शामिल वाहनों और मशीनों को जब्त किया गया है. छापेमारी में सीओ आलोक वरण केशरी सहित मालपहाड़ी ओपी पुलिस भी शामिल थे.