पाकुड़: संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल रविवार को पाकुड़ पहुंचे. डीआईजी ने एसपी कार्यालय, अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया और जिले में चल रही गतिविधियों की जानकारी एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से ली.
और पढ़ें- भारत को डिजिटल गेमिंग क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहिए : पीएम मोदी
ट्विटर संवाद का अच्छा माध्यम
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि जिले में पुलिस विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने, लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने, चरित्र और पासपोर्ट का सत्यापन समय पर करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया है. जिले के लोगों के तरफ से ट्विटर पर राज्य के डीजीपी से फरियाद से पाकुड़ पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल पर डीआईजी ने कहा कि ट्विटर संदेश आदान प्रदान करने का एक सही माध्यम है. उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस यदि पीड़ित को न्याय नहीं दे रही है तो लोग वरीय पदाधिकारियों को ट्विटर के माध्यम से सूचना दे रहे हैं और कार्रवाई भी हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर पीड़ितों को न्याय नहीं देने के मामले सामने आते है तो विभाग संबंधित अधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई भी करती है. पाकुड़ एसपी कार्यालय निरीक्षण के बाद डीआईजी ने महेशपुर अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया और एसडीपीओ शशि प्रकाश सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.