ETV Bharat / state

पाकुड़: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया पौधारोपण, बोले -मजदूरी के साथ मिलेगी खुशहाली

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ प्रखंड के कसिला गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण किया. मंत्री ने कहा कि हरियाली के साथ मजदूरी की खुशहाली ही इन योजनाओं का मुख्य लक्ष्य है.

पौधारोपण
पौधारोपण
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:53 PM IST

पाकुड़: झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ प्रखंड के कसिला गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण किया. मंत्री आलम ने दो एकड़ जमीन में फलदार पौधा का रोपण किया.

ग्रामीण विकास मंत्री ने किया पौधारोपण.

मनरेगा के तहत पौधा रोपो, पानी रोको के संकल्प के साथ मंत्री आलम ने आम के पौधा रोपण किया. आलम ने कहा कि झारखंड सरकार ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधा रोपण, नीलांबर-पितांबर योजना के तहत जल समृद्धि एवं शहीद पोटो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान के निर्माण की योजना को वृहत पैमाने पर धरातल पर उतारने का काम शुरू किया है.

मंत्री ने कहा कि हरियाली के साथ मजदूरी की खुशहाली ही इन योजनाओं का मुख्य लक्ष्य है. उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी और बताया कि पौधा रोपण के दौरान मजदूरी तो मिलेगी ही साथ ही साथ इसकी देखभाल के एवज में भी सरकार ने मजदूरी मुहैया कराने का प्रावधान सुनिश्चित किया है.

मंत्री ने लोगों से खासकर ग्रामीण मजदूरों से सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओं का जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की. ग्रामीणों से अपने घर के आसपास भी पौधा रोपण करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, इंटरकॉम टेलिमेडिसिन से है लैस

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के साथ साथ परिसंपत्ति का निर्माण ही हमारा मुख्य लक्ष्य है. इस मौके पर उपविकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद, बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति, सीओ आलोक वरण केशरी, पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीण मौजूद थे.

पाकुड़: झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ प्रखंड के कसिला गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण किया. मंत्री आलम ने दो एकड़ जमीन में फलदार पौधा का रोपण किया.

ग्रामीण विकास मंत्री ने किया पौधारोपण.

मनरेगा के तहत पौधा रोपो, पानी रोको के संकल्प के साथ मंत्री आलम ने आम के पौधा रोपण किया. आलम ने कहा कि झारखंड सरकार ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधा रोपण, नीलांबर-पितांबर योजना के तहत जल समृद्धि एवं शहीद पोटो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान के निर्माण की योजना को वृहत पैमाने पर धरातल पर उतारने का काम शुरू किया है.

मंत्री ने कहा कि हरियाली के साथ मजदूरी की खुशहाली ही इन योजनाओं का मुख्य लक्ष्य है. उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी और बताया कि पौधा रोपण के दौरान मजदूरी तो मिलेगी ही साथ ही साथ इसकी देखभाल के एवज में भी सरकार ने मजदूरी मुहैया कराने का प्रावधान सुनिश्चित किया है.

मंत्री ने लोगों से खासकर ग्रामीण मजदूरों से सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओं का जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की. ग्रामीणों से अपने घर के आसपास भी पौधा रोपण करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, इंटरकॉम टेलिमेडिसिन से है लैस

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के साथ साथ परिसंपत्ति का निर्माण ही हमारा मुख्य लक्ष्य है. इस मौके पर उपविकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद, बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति, सीओ आलोक वरण केशरी, पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीण मौजूद थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.