पाकुड़ : दुनिया भर में सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन पाकुड़ में आदिवासी समाज के महापुरुषों के सम्मान के लिए लोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. सिदो कान्हू पार्क में ताला बंद किए जाने और महापुरुष की प्रतिमा की साफ-सफाई न किए जाने के विरोध में युवाओं ने सड़क जाम कर दिया है. सड़क जाम कर रहे आदिवासी समाज के लोग नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और अध्यक्ष पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जोहार झारखंड: विश्व आदिवासी दिवस आज, सैकड़ों साल पुराना है इतिहास
सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता मार्क बास्की ने बताया कि देश भर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन पाकुड़ के नगर परिषद को इसकी कोई फिक्र नहीं है. मार्क बास्की ने बताया कि इस दिन शहीदों और महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है, लेकिन नगर परिषद ने सिदो कान्हू मुर्मू पार्क में ताला बंद रखा है. शहीदों की प्रतिमा की साफ सफाई भी नहीं कराई गई है, जो शहीदों का अपमान है. छात्र नेता ने कहा कि हम आदिवासी समाज के लोग नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी और अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग सरकार से करते हैं.