पाकुड़: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव को पाकुड़ पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रदेश महासचिव सुरेश अग्रवाल के खिलाफ एससी-एसटी थाने में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ केके भारती द्वारा जाति सूचक शब्द का उपयोग करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोप को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी. जिस पर पुलिस ने एससी-एसटी थाना में कांड संख्या 3/23 दर्ज किया था.
ये भी पढे़ं-Pakur News: 7 महीने से 16 हजार 375 परिवारों को नहीं मिला अनाज का एक दाना, योजना पर गंभीर नहीं जिला प्रशासन
गुप्त सूचना पर सुरेश अग्रवाल की हुई गिरफ्तारीः एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस कई दिनों से राजद नेता सुरेश अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुरेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सुरेश अग्रवाल को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तारी की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने की है. उन्होंने बताया कि एससी-एसटी थाने में सुरेश अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.
राजद नेता ने झूठे केस में फंसाने का लगाया आरोपःवहीं अपनी गिरफ्तारी को लेकर राजद नेता सुरेश अग्रवाल ने बताया कि हमने पशुपालन विभाग से सूचना अधिकार अधिनियिम के तहत सूचनाए मांगी थी और कई घपले-घोटाले को लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों से शिकायत की थी. इस कारण मुझे जिला प्रशासन और पशुपालन पदाधिकारी ने साजिश रचकर झूठे केस में फंसा दिया है. उन्होंने कहा कि झूठे केस की उच्चस्तरीय जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी. राजद नेता ने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता हम अनशन पर रहेंगे.