पाकुड़: राशन डीलर की मनमानी और अनाज की लूट खसोट नीति से परेशान सैंकड़ों राशन कार्डधारी गर्मी के इस मौसम में अनाज पाने की आस लेकर समाहरणालय आने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले के सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा गांव में देखने को मिल रहा है. सदर प्रखंड पाकुड़ के मनिकापाड़ा के सैकड़ों ग्रामीण राशन डीलर जाकिर शेख की मनमानी और आपूर्ति विभाग के प्रखंड और जिलास्तर के अधिकारी की लेटलतीफी की शिकायत करने डीसी के पास पहुंचे.
महिला, पुरुष और वृद्ध राशन कार्डधारी अपने बाल बच्चों के साथ समाहरणालय पहुंचे. उन्होंने अनाज डीलर द्वारा नहीं देने और चीनी मुहैया कराने के नाम पर एक सौ रुपए वसूलने के बाद भी चीनी नहीं देने की शिकायत डीसी से की. सैकड़ों की संख्या में समाहरणालय के निकट ग्रामीणों को देखकर एसपी मणिलाल मंडल पहुंचे और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने की सलाह दी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन को बुलाया और ग्रामीणों की शिकायत का त्वरित निदान करते हुए डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें बकाया अनाज डीलर से दिलाने का निर्देश दिया. समाहरणालय पहुंचे कार्डधारियों ने बताया कि राशन डीलर जाकिर एक तो नियमित अनाज वितरण नहीं करता है और जब अनाज मांगने पहुंचते हैं तो गाली-गलौच तक की जाती है.
इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पहले डीलर जाकिर शेख की अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दूसरे डीलर से टैग कर दिया गया था और बाद में जाकिर को निलंबन मुक्त कर दिया गया. ग्रामीण राशन डीलर जाकिर से अनाज लेना नहीं चाहते हैं. मिली शिकायत पर जांच कर राशन डीलर जाकिर शेख की अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.