पाकुड़: 2024 के लोकसभा चुनाव में राजमहल लोकसभा सीट का किला फतह करने को लेकर उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधनार को महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कैराक्षतर, महेशपुर, बासमती और हिरणपुर प्रखंड में महाजनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से संपर्क किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को रखा.
पाकुड़ में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को भी सम्मानित किया. मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने और राजमहल सीट का किला फतह करने के मंत्र भी दिए. स्वतंत्र देव सिंह ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को रखा और बूथ को मजबूत करने के लिए क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क बनाये रखने, सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही इन योजनाओं का लाभ उन्हे दिलाने में अपनी भूमिका निभाने की भी अपील की.
वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि 9 साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को मूलभूत सुविधाए मुहैया कराने के साथ उनका मान सम्मान बढ़ाया है. भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा का भरपूर ख्याल पीएम मोदी ने रखा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासनकाल में सभी वर्गों और जाति धर्मों के हितों का पूरा ख्याल रखा गया है. उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, जनधन योजना जैसी उपलब्धियों के साथ ही विश्व में भारत का बढ़े सम्मान की भी चर्चा की और कहा कि गैर भाजपाई कितनी भी ताकत लगा ले देश की जनता ने 2024 में फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना लिया है. पाकुड़ जिले में आयोजित पार्टी कार्यक्रमों और महाजनसंपर्क अभियान में भाग लेने के बाद मंत्री साहिबगंज जिले के लिए प्रस्थान कर गए.