पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाहिरग्राम और नगरनबी में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा का कारण विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संयोजिका का चयन नहीं हो पाना बताया गया.
हंगामा कर रहे ग्रामीण विद्यालय के हेडमास्टर पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संयोजिका के चुनाव के लिए विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के दर्जनों अभिभावक पहुंचे हुए थे, फिर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. विद्यालय के शिक्षकों और अन्य सदस्यों ने उन लोगों को बाहर जाने के लिए कहा, इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विद्यालय परिसर में हंगामा करने लगे.
ग्रामीणों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर मनमाने तरीके से अध्यक्ष का चयन करते हैं ताकि विद्यालय में मनमानी कर सके. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों के बच्चे भी इस विद्यालय में नामांकित हैं और हेडमास्टर अपने पसंदीदा अभिभावकों को ही चुनाव के लिए बुलाया है ताकि अपने पसंद के अभिभावक को अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाया जा सके.
वहीं, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरनबी में हेडमास्टर पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. कारणवश यहां भी अध्यक्ष का चुनाव को रद्द करना पड़ा. यहां ग्रामीणों को हंगामा करते देख विद्यालय प्रबंधन समिति ने मालपहाड़ी ओपी की पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया और दोनों विद्यालयो में चुनाव स्थगित कर दिया गया.