पाकुड़: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन द्वारा किये गए तैयारियों की जानकारी पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन कर जानकारी दी. डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन, आवासन, कार्यक्रम स्थल के अलावा हेलीपैड से परिसदन और कार्यक्रम स्थल तक रुट चार्ट बनाया गया है, साथ ही सुरक्षा का विशेष इंतेजाम किये गए हैं.
पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेन के दौरे की तैयारी जानकारी देते हुए डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री 24 नवंबर को हेलीकॉप्टर से पाकुड़ आएंगे और परिसदन में परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे. डीसी ने कहा कि आगामी 25 नवंबर को मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री के हाथों लगभग 250 से तीन सौ करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण, योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा.
डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 नवंबर को 11.45 बजे कार्यक्रम स्थल कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण पहुंचेंगे और दोपहर 2.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा. इस दौरान सीएम के द्वारा सड़क, आवासीय उच्च विद्यालय, बैटमिंटन कोर्ट, विद्युत शक्ति उपकेंद्र मोड्यूल ओटी, एडवांस डेंटल ओपीडी का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, स्मार्ट क्लास, मॉडल आंगनबाड़ी सेंटर, पथ मरम्मती कार्य, अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए क्वाटर निर्माण, शेड निर्माण, गार्डवाल, पीसीसी पथ, विद्यालय में चाहरदिवारी निर्माण, डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई आला अधिकारी भी भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन के पाकुड़ दौरे को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा, कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेन के आगमन की तैयारी में झामुमो, कार्यकर्ताओं संग नेताओं ने की रायशुमारी