ETV Bharat / state

Pakur News: बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में, निकाला गया फ्लैग मार्च - झारखंड न्यूज

पाकुड़ में बकरीद को लेकर पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. इसके माध्यम से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि सभी शांति से त्योहार मनाएं. उपद्रव फैलाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.

Pakur Bakrid Celebration
बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 4:01 PM IST

पाकुड़: आगामी 29 जून को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाए जाने को लेकर इस्लाम धर्मावलंबियों ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन एवं मुस्लिम समाज की कमिटियों द्वारा ईदगाह, मस्जिदों में साफ सफाई, विद्युत सज्जा करायी गयी है तो पुलिस प्रशासन त्योहार को लेकर अलर्ट मोड में है.

ये भी पढ़ें: गुमला में बकरीद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, डीसी ने दिया सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का आदेश

एसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानों के थानेदार, जमादार, जैप, सैट व जिला बल शामिल थे. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारियों ने चौक चौराहों के अलावे ग्रामीण इलाको में लोगों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की.

फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि आज शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई. एसडीपीओ ने बताया कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. एसडीपीओ ने बताया कि बकरीद को देखते हुए सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, शेयर चैट, व्हाट्सएप ग्रुप आदि पर विशेष ध्यान पुलिस रख रही है. ताकि अफवाह फैलाने, माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके.

एसडीपीओ ने बताया कि आगामी 29 जून को त्योहार को देखते हुए सभी ईदगाहों, मस्जिदों एवं चौक चौराहे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे साथ ही गश्ती दल भ्रमण करेंगे और इसकी निगरानी टीम के साथ पुलिस अधीक्षक भी करेंगे. एसडीपीओ ने बताया कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं. कहा कि उपद्रव करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.

पाकुड़: आगामी 29 जून को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाए जाने को लेकर इस्लाम धर्मावलंबियों ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन एवं मुस्लिम समाज की कमिटियों द्वारा ईदगाह, मस्जिदों में साफ सफाई, विद्युत सज्जा करायी गयी है तो पुलिस प्रशासन त्योहार को लेकर अलर्ट मोड में है.

ये भी पढ़ें: गुमला में बकरीद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, डीसी ने दिया सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का आदेश

एसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानों के थानेदार, जमादार, जैप, सैट व जिला बल शामिल थे. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारियों ने चौक चौराहों के अलावे ग्रामीण इलाको में लोगों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की.

फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि आज शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई. एसडीपीओ ने बताया कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. एसडीपीओ ने बताया कि बकरीद को देखते हुए सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, शेयर चैट, व्हाट्सएप ग्रुप आदि पर विशेष ध्यान पुलिस रख रही है. ताकि अफवाह फैलाने, माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके.

एसडीपीओ ने बताया कि आगामी 29 जून को त्योहार को देखते हुए सभी ईदगाहों, मस्जिदों एवं चौक चौराहे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे साथ ही गश्ती दल भ्रमण करेंगे और इसकी निगरानी टीम के साथ पुलिस अधीक्षक भी करेंगे. एसडीपीओ ने बताया कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं. कहा कि उपद्रव करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.