पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने मकर संक्रांति मनायी. यहां मुख्य रूप से एसपी राजीव रंजन सिंह, डीएसपी संजय कुमार मौजूद रहे.
पुलिस अधिकारी हुए शामिल
पुलिस लाइन में आयोजित मकर संक्रांति पर्व में जिले के सभी थानेदार, पुलिस निरीक्षक, डीएसपी, सार्जेंट, मेजर के अलावे दर्जनों की संख्या में सहायक अवर निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, हवलदार, जवान शामिल हुए. यहां चूड़ा, दही, गुड़, तिलकुट की व्यवस्था पुलिस परिवार ने की थी और सभी ने एकसाथ मकर संक्रांति पर इसका आनंद लिया.
ये भी पढ़ें- गला दबाकर सहिया की हत्या, 6 दिन बाद घर से ही निकली लाश
'बेहतर काम करें'
मौके पर मौजूद एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि शुरू से वो 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाते आ रहे हैं. इसलिए यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि पुलिस अधिकारी और जवान खुद को पुलिस परिवार का सदस्य समझे और मन में किसी तरह का संकोच नहीं रखते हुए आगे बेहतर काम करें.