ETV Bharat / state

पाकुड़ में खाताधारियों का ढाई करोड़ रुपया गबन कर लैम्पस सदस्य सचिव था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - लैम्पस कार्यालय में हंगामा

पाकुड़ में पूर्व लैंपस सदस्य सचिव पर लगभग 2 करोड़ 39 लाख 59 हजार 934 रुपये का फर्जीवाड़ा कर गबन करने का आरोप है. इस मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे पूर्व लैम्पस के सदस्य सचिव श्यामल कांत साहा को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested former Lampus member secretary in pakur
लैम्पस सदस्य सचिव गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 5:39 PM IST

पाकुड़: करोड़ों रुपए की राशि गबन करने वाले पूर्व लैम्पस के सदस्य सचिव श्यामल कांत साहा को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. पूर्व सदस्य सचिव की गिरफ्तारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर में छापेमारी कर की.




जानकारी के अनुसार पूर्व लैंपस सदस्य सचिव पर लैम्पस में खाताधारियों के बैंक खाते के अलावा एजेंटों के दो प्रतिशत कमीशन, एजेंटों से पावना राशि, ऋण मद में परिवर्तित राशि और सस्पेंस खाता से लगभग 2 करोड़ 39 लाख 59 हजार 934 रुपये का फर्जीवाड़ा कर गबन करने का आरोप है. थाना प्रभारी कृष्ण यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर 22 जून 2019 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी, नगर थाने में कांड संख्या 132/19 भादवि की धारा 467, 468, 406, 409 एवं 420 के तहत पाकुड़ के पूर्व सदस्य सचिव श्यामल कांत साहा को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम के निर्देश पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने पूछा पाकुड़ में कैसे हो रहा है अवैध खनन, बताए सरकार

क्या है मामला

खाताधारियों के लाखों रुपये की राशि मैच्योरिटी पूरा होने के बाद लैम्पस में राशि नहीं रहने, ऋण धारकों ओर से राशि जमा नहीं करने की बात कहकर खाताधारियों को बार बार-बार लौटाया जा रहा था. इसी दौरान कई खाताधारियों ने लैम्पस कार्यालय में हंगामा किया था. जब इस मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को हुई तो जांच शुरू की गई. जांच के दौरान करोड़ों रुपये की राशि का घालमेल कर गबन कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया और जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम ने लैम्पस कार्यालय को सील करने और सदस्य सचिव पर एफआईआर करने का निर्देश दिया था.

पाकुड़: करोड़ों रुपए की राशि गबन करने वाले पूर्व लैम्पस के सदस्य सचिव श्यामल कांत साहा को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था. पूर्व सदस्य सचिव की गिरफ्तारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर में छापेमारी कर की.




जानकारी के अनुसार पूर्व लैंपस सदस्य सचिव पर लैम्पस में खाताधारियों के बैंक खाते के अलावा एजेंटों के दो प्रतिशत कमीशन, एजेंटों से पावना राशि, ऋण मद में परिवर्तित राशि और सस्पेंस खाता से लगभग 2 करोड़ 39 लाख 59 हजार 934 रुपये का फर्जीवाड़ा कर गबन करने का आरोप है. थाना प्रभारी कृष्ण यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर 22 जून 2019 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी, नगर थाने में कांड संख्या 132/19 भादवि की धारा 467, 468, 406, 409 एवं 420 के तहत पाकुड़ के पूर्व सदस्य सचिव श्यामल कांत साहा को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम के निर्देश पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने पूछा पाकुड़ में कैसे हो रहा है अवैध खनन, बताए सरकार

क्या है मामला

खाताधारियों के लाखों रुपये की राशि मैच्योरिटी पूरा होने के बाद लैम्पस में राशि नहीं रहने, ऋण धारकों ओर से राशि जमा नहीं करने की बात कहकर खाताधारियों को बार बार-बार लौटाया जा रहा था. इसी दौरान कई खाताधारियों ने लैम्पस कार्यालय में हंगामा किया था. जब इस मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को हुई तो जांच शुरू की गई. जांच के दौरान करोड़ों रुपये की राशि का घालमेल कर गबन कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया और जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम ने लैम्पस कार्यालय को सील करने और सदस्य सचिव पर एफआईआर करने का निर्देश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.