पाकुड़: झारखंड की हेमंत सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है. पेश किए गए इस बजट को लेकर ईटीवी भारत ने पाकुड़ के व्यवसायियों से बात की. जहां उन्होंने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. बजट में जहां कृषि, शिक्षा, बिजली, पर्यटन पर ध्यान दिया गया है तो कारोबारों को आगे बढ़ाने बजटीय प्रावधान नहीं किए जाने को लेकर व्यवसायियों में मायूसी देखी गई.
व्यवसायी राणा शुक्ला ने कहा कि यह बजट में गरीबों के लिए काफी अच्छा और सराहनीय है लेकिन पाकुड़ जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप इस जिले को कुछ भी नहीं मिला. व्यवसायी शशि शेखर त्रिवेदी बताते है कि पेश की गई इस बजट में आम लोगों के लिए खास ध्यान रखा गया है जो सराहनीय है पर छोटे व्यवसायियों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
व्यवसायी विनोद सोमानी बताते है कि हेमंत सरकार ने अच्छा बजट लाया है पर राज्य के व्यवसायी काफी पीछे जा रहे है और इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से अपेक्षा है आगे व्यवसायियों पर ध्यान दे.
ये भी देखें- Jharkhand Budget 2020-21: शिक्षा के क्षेत्र में बजट पर विद्यार्थियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
वहीं, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री ने बताया कि इस बजट में आय का कोई ध्यान नहीं रखा गया है. उनहोंने कहा कि पाकुड़ ही नहीं बल्कि संथाल परगना के व्यवसायी की हालत दिन-ब-दिन खराब होते जा रहा है और इस बजट में कारोबार को आगे बढ़ाने को लेकर बजटीय प्रावधान करना चाहिए था.