पाकुड़: बरसात के दिनों में यदि लोगों को पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो तो इसे लोग मजाक के अंदाज में लेते हैं, लेकिन पाकुड़ जिले में एकमात्र नगर परिषद क्षेत्र के हजारों लोग पेयजल की समस्या से बरसात के इस मौसम में दिन और रात पानी पानी हो रहे हैं.
तीन वार्ड में पानी की दिक्कत
शहरी जलापूर्ति योजना के ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3, 4 और 5 के लोगों को आज भी उठाना पड़ रहा है. ये तीनों वार्ड ड्राई जोन के रूप में जाना जाता है. एक तरफ गांव के लोग बरसात में जलजमाव के कारण पानी-पानी हो रहे हैं तो दूसरी तरफ शहर के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं.
सरकारी व्यवस्था का नहीं मिल रहा लाभ
झारखंड राज्य अलग बनने के बाद शहर क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए चापानल अधिष्ठापन, पाइपलाइन विस्तारीकरण के अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा डीप बोरिंग करायी गई, लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले आनंदपुरी कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, भगतपाड़ा, बैंक कॉलोनी सहित कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां के लोग आज भी व्यवस्था का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
घर में पहुंच रहा सड़ा पानी
कुछ मोहल्लों में पाइप लाइन के जरिए लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की व्यवस्था जरूर की गयी, लेकिन पाइप के नाली में डूबने और सड़ा हुआ पाइप रहने की वजह से घरों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच रहा है. बरसात के मौसम में कई ऐसे लोग भी हैं, जिनके घरों में शुद्ध पानी के बदले सड़ा हुआ पाइप से नाली का पानी पहुंच रहा है. इन लोगों की समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है.
बोर्ड के सामने रखी गई समस्या
शुद्ध पेयजल पहुंचाने के मामले में वार्ड पार्षदों का कहना है कि ड्राई जोन इलाके में पाइप लाइन से प्रतिदिन पानी नहीं मिलने, पाइप के सड़ जाने को लेकर कई बार बोर्ड की बैठकों में समस्या को रखा गया. इसके साथ ही लिखित शिकायत भी की गयी. पाइप को दुरुस्त कराना तो दूर इसकी जांच भी नहीं करायी गयी, जिसके चलते सबसे ज्यादा मुहल्लेवासियों से कहासुनी भी हो जाती है.
ये भी पढ़ें: जयंती विशेषः जेआरडी टाटा की 116वीं जयंती, अर्थव्यवस्था में टाटा का योगदान
कराई जाएगी जांच: अधिकारी
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर का कहना है कि पाइप लाइन सड़ जाने या पानी नियमित नहीं मिलने की कोई शिकायत हमें नहीं मिली है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पेयजल से संबंधित किसी प्रकार का मामला हो इसके लिए शहरी क्षेत्र के लोगों के बीच कनीय अभियंता का मोबाइल नंबर दिया गया है ताकि लोग अपने क्षेत्र की समस्या बताये और उसका समाधान हो. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जहां तक पाइप सड़ जाने की बात है. इसकी जांच कराकर पाइप को बदलने का काम किया जाएगा.