पाकुड़: एसपी राजीव रंजन सिंह ने वीडियो जारी कर मस्जिदों के इमाम से अपील की है कि देश ही नहीं बल्कि विश्व कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. इसका अबतक कोई इलाज नहीं निकला है. ऐसे में हम लॉकडाउन का पालन करें, ताकि कोरोना जैसी महामारी फैल न सके और इसे हम हराने में कामयाब हो जाएं.
एसपी ने जिले के सभी मस्जिदों के इमाम से अजान के वक्त लोगों को घर से न निकलने, जरूरत के सामान लेते वक्त सोशल डिस्टेंस का ख्याल रहने, हाथों को साबुन या सेनिटाइजर से ठीक तरीके से धोने, किसी के सर्दी, खासी या बुखार जैसे लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हड़कंप, पूरे गांव को किया गया सील
बता दें कि जिले में लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी सीमाई इलाको में चेकनाका बनायी गयी है और इन चेकनाका से सिर्फ और सिर्फ दवा, खाद्य पदार्थ के वाहन को ही आने और जाने की इजाजत दी गई है. जबकि पुलिस जिले में लोगों को घर से बाहर निकलने, जरूरत के सामानों की खरीददारी के वक्त सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर प्रतिदिन जागरूक करने में जुटी हुई है.