ETV Bharat / state

धनतेरस में दुकानें सज धज कर तैयार, उपहारों की है बौछार - पाकुड़ में धनतेरस पर ऑफर

मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों में धनतेरस से आस जगी है. इस बार पाकुड़ में ग्राहकों के लिए उपहार की बौछार होने वाली है. जिले के सभी बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन की दुकानें सजधज कर तैयार हैं. इस अवसर को और बेहतर बनाने के लिए दुकानदार ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रहे हैं.

pakur-shoppers-offering-bumper-offers-to-customers-in-dhanteras
पाकुड़ में धनतेरस
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 12:40 PM IST

पाकुड़: दीपावली के मौके पर इस बार जिले के ग्राहकों के लिए उपहार की बौछार होने वाली है. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक सामानों, बर्तन की दुकानें सजधज कर तैयार हो गयी है. खासकर इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने कोरोना संक्रमण की वजह से आर्थिक मंदी झेल रहे लोगों के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं. इसके तहत ग्राहकों को कोई सामान आसान किस्तों पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

देखिए पूरी खबर

किस्तों में सामान उपलब्ध

ग्राहकों के लिए फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, डीजेस, मिक्सर सहित अधिका कीमत वाली सामानों को उपलब्ध कराने के लिए आसान किस्त का इंतजाम किया गया है. कई दुकानदारों ने अलग-अलग सामानों की खरीदारी पर आकर्षक उपहार की भी व्यवस्था की है. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस के मौके पर सामानों की बिक्री होगी. बीते वर्ष धनतेरस के दिन बारिश हो गई थी और लोग अपने घरों से नहीं निकल पाए थे. जिला मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के अलावा बर्तन की दुकान में सामान सजाए गए हैं ताकि लोग दुकानों पर पहुंचे. दुकानदारों द्वारा धनतेरस को ध्यान में रखकर पूंजी निवेश की गई है. ग्राहक भी अपने-अपने सामर्थ्य के मुताबिक खरीदारी की तैयारी में जुट गए हैं.

10 से 40 प्रतिशत तक की छूट

इस बार इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों द्वारा अलग-अलग सामानों पर 10 से 40 प्रतिशत तक छूट के अलावे एक्सचेंज ऑफर, आकर्षक उपहार और सबसे बड़ी व्यवस्था आसान किस्तों पर सामानों की बिक्री का प्रचार-प्रसार भी कराया गया है. जिला मुख्यालय के हाटपाड़ा, ताजिया चौक, शिव शीतला मंदिर बाईपास रोड, गांधी चौक आदि स्थानों पर धनतेरस को लेकर दुकानें सज-धज कर तैयार हो गई है.

ये भी पढ़ें: धनतेरस और दिवाली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे से पूरे शहर की होगी निगहबानी

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बीते 6 महीने तक सरकार ने लॉकडाउन कर दिया था और इस दौरान दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. अनलॉक होने के बाद बाजार धीरे धीरे सामान्य होने लगी है. आगामी 12 नवंबर को धनतेरस है और दुकानदारों में यह उम्मीद जगी है कि इस बार उनके दुकानों में सामानों की बिक्री जबरदस्त होगी.

पाकुड़: दीपावली के मौके पर इस बार जिले के ग्राहकों के लिए उपहार की बौछार होने वाली है. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक सामानों, बर्तन की दुकानें सजधज कर तैयार हो गयी है. खासकर इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने कोरोना संक्रमण की वजह से आर्थिक मंदी झेल रहे लोगों के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं. इसके तहत ग्राहकों को कोई सामान आसान किस्तों पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

देखिए पूरी खबर

किस्तों में सामान उपलब्ध

ग्राहकों के लिए फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, डीजेस, मिक्सर सहित अधिका कीमत वाली सामानों को उपलब्ध कराने के लिए आसान किस्त का इंतजाम किया गया है. कई दुकानदारों ने अलग-अलग सामानों की खरीदारी पर आकर्षक उपहार की भी व्यवस्था की है. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस के मौके पर सामानों की बिक्री होगी. बीते वर्ष धनतेरस के दिन बारिश हो गई थी और लोग अपने घरों से नहीं निकल पाए थे. जिला मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के अलावा बर्तन की दुकान में सामान सजाए गए हैं ताकि लोग दुकानों पर पहुंचे. दुकानदारों द्वारा धनतेरस को ध्यान में रखकर पूंजी निवेश की गई है. ग्राहक भी अपने-अपने सामर्थ्य के मुताबिक खरीदारी की तैयारी में जुट गए हैं.

10 से 40 प्रतिशत तक की छूट

इस बार इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों द्वारा अलग-अलग सामानों पर 10 से 40 प्रतिशत तक छूट के अलावे एक्सचेंज ऑफर, आकर्षक उपहार और सबसे बड़ी व्यवस्था आसान किस्तों पर सामानों की बिक्री का प्रचार-प्रसार भी कराया गया है. जिला मुख्यालय के हाटपाड़ा, ताजिया चौक, शिव शीतला मंदिर बाईपास रोड, गांधी चौक आदि स्थानों पर धनतेरस को लेकर दुकानें सज-धज कर तैयार हो गई है.

ये भी पढ़ें: धनतेरस और दिवाली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे से पूरे शहर की होगी निगहबानी

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बीते 6 महीने तक सरकार ने लॉकडाउन कर दिया था और इस दौरान दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. अनलॉक होने के बाद बाजार धीरे धीरे सामान्य होने लगी है. आगामी 12 नवंबर को धनतेरस है और दुकानदारों में यह उम्मीद जगी है कि इस बार उनके दुकानों में सामानों की बिक्री जबरदस्त होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.