पाकुड़: जिले की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने वाले एक गिरोह का उद्भेदन किया है. चोरी के 5 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनमें अतिकुर रहमान एवं अब्दुल सलाम शामिल है. दोनों अभियुक्त रिश्ते में बाप-बेटे हैं. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मोंगलाबांध से की है.
इस गिरफ्तारी के संबंध में एसपी राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. किसी आम जनता ने पुलिस को सूचना दी थी कि मोंगलाबांध में चोरी की बाईक बेचने का अवैध धंधा चलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घटना के सत्यापन के लिए एक जवान को चोरी का बाइक खरीदने के लिए भेजा. जब यह मामला सही पाया गया तब उसके बाद कार्यवाही को अंजाम दिया गया. छापेमारी के लिए थाना प्रभारी बृजकिशोर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी.
यह भी पढ़ें- पाकुड़ में रोड एक्सीडेंट, 5 घायल, 3 की हालत गंभीर
एसपी का कहना है कि बरामद किए गए 5 मोटरसाइकिल में 2 चोरी की है, इसकी पुष्टि हो चुकी है जबकि बाकि की जांच की जा रही है. वहीं पुछताछ के दौरान अतिकुर एवं अब्दुल ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना में शामिल अन्य अपने साथियों का भी नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने इस छापेमारी दल में शामिल पुलिस जवानों को पुरस्कृत भी किया.