पाकुड़: गुजरात से एक ट्रक लकड़ी लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश होते हुए झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने के दौरान पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित वन चेकनाका में वाहन को रोक दिया गया. परमिट की मांग करने पर चालक ने सिर्फ गुजरात का परमिट दिखाया, लेकिन वन विभाग को झारखंड का परमिट चाहिए था.
मामले की जानकारी वन कर्मियों ने रेंजर को दिया. सूचना मिलते ही रेंजर अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ चेकनाका पहुंचे और वाहन को जब्त कर लिया. चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे राज्य से झारखंड प्रवेश के लिए यहां का परमिट लेना जरूरी है. परंतु इस वाहन चालक ने झारखंड का परमिट नहीं लिया और पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला लकड़ी को ले जा रहा था.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक
रेंजर ने बताया कि ट्रक में लगभग चार लाख रुपये का लकड़ी लदा हुआ है. उन्होने बताया कि इसी वर्ष ट्रांजिट रूल बना है कि झारखंड परमिट से ही झारखंड में लकड़ी का परिवहन किया जा सकता है और इसी आधार पर इस वाहन को जब्त किया गया है.