पाकुड़: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध पर बहाल कर्मियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया. स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवा स्थायी करने के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च पुराना सदर अस्पताल परिसर से निकाला गया और इंदिरा चौक होते हुए बिरसा चौक पर खत्म किया गया.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड का एक गांव ऐसा भी, जहां इंसान और जानवर एक साथ बुझाते हैं अपनी 'प्यास'
18 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
बीते 18 जुलाई से एनआरएचएम के तहत अनुबंध पर बहाल स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनके हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इनके साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटर भी हड़ताल पर चले गए हैं.