पाकुड़: जिला पुलिस ने लूट, छिनतई और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी मनोज मुर्मू को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने इस अपराधी के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-रांचीः घर से युवक का शव बरामद, आत्महत्या या हत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
मिली सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कुख्यात अपराधी मनोज मुर्मू को गिरफ्तार किया गया, साथ ही उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि मनोज मुर्मू के गैंग के कई सदस्य पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं और अन्य एक दो सदस्य अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.