पाकुड़: जिला में हत्या की घटना से इलाके में सनसनी है. इस वारदात को पिता पुत्र ने मिलकर अंजाम दिया है. उन दोनों हत्यारों ने हैवानियत दिखाते हुए दिनदहाड़े बीच सड़क एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और वो हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ये पूरा मामला महेशपुर का है.
इसे भी पढ़ें- Sahibganj Crime News: मछली कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने मारी तीन गोली
रविवार को जिला में महेशपुर थाना क्षेत्र के बासमती गांव में बाप बेटा ने मिलकर विश्वजीत गोराई नामक व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी. हत्यारे पिता पुत्र ने दरिंदगी दिखाते हुए चाकू से विश्वजीत गोराई पर कई वार किए, जिसकी वजह से विश्वजीत की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी वीरू मंडल, सीताराम मंडल मौके से फरार हो गये.
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणो ने हत्यारोपी के घर पर आ धमके और जमकर तोड़फोड़ की. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही महेशपुर और अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक विश्वजीत गोराई की पहली शादी वीरू मंडल की पुत्री के साथ हुई थी. कुछ दिनों बाद वीरू मंडल की पुत्री की हत्या हो गयी. अपनी बेटी की हत्या का शक वीरू मंडल एवं उसके परिजनों को विश्वजीत गोराई पर हुआ.
इसको लेकर अपनी पुत्री की हत्या का बदला लेने की नीयत से विश्वजीत गोराई को जान से मारने की ठानी. रविवार को विश्वजीत मोटरसाइकिल से पूजा करने जा रहा था, इसी दौरान वीरू मंडल और उसके बेटे सीताराम मंडल ने मिलकर विश्वजीत को बासमती गांव के पास रोका और उस पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के लगातार वार से विश्वजीत की मौत हो गयी. इसको लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.