पाकुड़: जिला में आपसी विवाद में हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें पति ने अपनी बीवी की बेरहमी से कत्ल कर दिया है. पाकुड़ में हत्या की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. साथ ही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Murder in Ranchi: रांची में लग्न कार्यक्रम में गोलीबारी, एक युवक की मौत
पाकुड़ में महिला की हत्या की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर दी गयी है. ये घटना पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र अतंर्गत देवीनगर गांव में घटी है. गांव में हत्यी की जानकारी मिलने के साथ ही महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेंब्रम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी पति दिनेश हेंब्रम फरार है.
नशे में ली बीवी की जानः प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात बबली सोरेन का पति दिनेश हेंब्रम शराब के नशे में घर आया था. इसी बीच रात में ही किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद होने लगा. दोनों में जोरदार बहस होने लगी, इसके बाद शराब के नशे में धुत दिनेश ने गुस्से में आकर पत्नी बबली का गला दबाने लगा. खुद को पति के हाथ से छुड़ाने में नाकाम पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बीवी के मारे जाने के बाद दिनेश लाश को घर में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया.
गले और शरीर पर चोट के निशानः इस घटना को लेकर महिला के भाई चंदन सोरेन ने बताया कि पति पत्नी के बीच हमेशा झगड़े हुआ करते थे. चंदन ने बताया कि मेरी बहन के गले एवं शरीर में जख्म के निशान मिले हैं. इस बाबत पुलिस ने हत्या के इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेंब्रम ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जहां दिनेश हेंब्रम का मकान है, वहां आसपास वीरान है.