पाकुड़: राजमहल से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद विजय हांसदा डेंगू बीमारी की चपेट में है, ये सुनते ही पाकुड़ जिला के स्वास्थय विभाग के कान खड़े हो गए हैं. सोमवार को सिविल सर्जन डॉ एसएन झा ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार सम्मेलन कर, डेंगू से बचने की जानकारी दी. सिविल सर्जन डा. झा ने बताया कि मुख्यतः मच्छर काटने से डेंगू बीमारी की चपेट में लोग आते हैं. इससे बचने के लिए घर के आसपास किसी भी प्रकार के पानी को जमने नहीं दें और खासकर टंकी, फुल के गमले, कुलर, फ्रीज आदि से निकलने वाले पानी को किसी हाल में ठहरने नहीं दें.
डेंगू के लक्षण
डेंगू के लक्षण अचानक तेज बुखार आना, सिर दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, छाती और हाथों में खसरा जैसे चकते दाने का निकलना, मसुड़ों से खून आना, भोजन में अरूची, भूख नहीं लगना आदि लक्षण देखने को मिलता है.
सिविल सर्जन डॉ झा से पूछे गए सवाल पर कहा कि पाकुड़ में डेंगू की जांच के लिए सैम्पल धनबाद या रांची भेजना पड़ता है. वहीं यदि किसी मरीज के शरीर में प्लेटलेट घट जाए तो इसके लिए भी उन्हें धनबाद या रांची रेफर करना पड़ता है. सिविल सर्जन ने बताया कि पाकुड़ जिले में इस साल एक भी डेंगू का मरीज नहीं पाया गया है.
शनिवार से बीमार थे सांसद
दो दिन पहले झामुमो सांसद विजय हांसदा को तेज बुखार और बदन दर्द की शिकायत हुई. उन्होने सदर अस्पताल के डॉ अमित कुमार से अपना इलाज करवाया. डॉक्टर ने विजय हांसदा को रक्त जांच की सलाह दी. सांसद हांसदा के रक्त जांच के दौरान पता चला कि उनका प्लेटलेट काउंट 90 हजार था और चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रविवार को कोलकाता रेफर कर दिया.