पाकुड़ः कोरोना काल में जनप्रतिनिधि मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन को 20 लाख की राशि सांसद निधि से दिया है. सांसद ने बताया कि ये राशि टेस्टिंग मशीन, दवा और दूसरे उपकरण की खरीददारी के लिए दिया गया है.
ये भी पढ़े- पलामू में गहरा रहा ऑक्सीजन संकट, युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिए उठाई आवाज
सांसद ने लोगों से की अपील
राजमहल सांसद विजय हांसदा ने अपने क्षेत्र के लोगों से कोरोना के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करने, बेवजह घरों से ना निकलने, किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने, मास्क पहनने, हाथों को साबुन से धोने या सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से शासन-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.
ये वक्त राजनीति का नहीं- विजय हांसदा
हाल के दिनों में गोड्डा सांसद ने कोरोना मरीजों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं लेकर दिए बयान पर झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों को सहयोग करने का है. सासंद ने झामुमो कार्यकर्ताओं को क्षेत्र की समस्याओं पर नजर बनाए रखने और लोगों को सहयोग करने की अपील की.