पाकुड़: चक्रवात तूफान यास (cyclone yaas) से प्रभावित पाकुड़ और साहिबगंज के किसानों और आम लोगों को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री राहत दिलाएंगे. इस दिशा में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पहल भी शुरू कर दी है. दोनों जिलों के यास चक्रवात से प्रभावित लोगों को राहत दिलाने के लिए मंत्री आलमगीर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विशेष पैकेज देने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं: अंबा प्रसाद पर अवैध निकासी मामले में बोले आलमगीर, जरूरत पड़ने पर पार्टी के स्तर से होगी जांच
मुख्यमंत्री ने मंत्री के विशेष पैकेज की मांग मान ली तो न केवल किसानों के फसलों और सब्जी के हुए नुकसान की भरपाई हो पाएगी, बल्कि यास के तेज बारिश और तूफान से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल और घरों का पुनर्निमाण का रास्ता भी साफ हो जाएगा. विशेष पैकेज पाकुड़ और साहिबगंज जिले को मिल जाने से वैसे हजारों किसान जिसका फसल बर्वाद हो गया है, उन्हें बड़ी राहत मिलेगी और वो दूसरी फसलों का उत्पादन कर आर्थिक रूप में मजबूत हो पाएंगे.
किसानों का फसल बर्बाद
ग्रामीण विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज की मांग करते हुए उनका ध्यान आकृष्ट कराया है कि यास चक्रवात के कारण हुई अधिक बारिश की वजह से गुमानी नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे कई स्थानों पर तटबंध टूट गया, किसानों का फसल बर्वाद हो गया है. उन्होंने सीएम से कहा है कि पूर्व के वर्षो में भी गुमानी नदी में बाढ़ आने के कारण फसल बर्बाद हुई थी, लेकिन किसानों को सरकारी स्तर से न ही कोई राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई और न ही मुआवजा दिया गया.