ETV Bharat / state

पाकुड़ में मनरेगाकर्मियों ने की बैठक, कहा- नहीं मानी गई मांगें तो चलती रहेगी हड़ताल - MGNREGA workers strike in Pakur

पाकुड़ में जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में हड़ताली मनरेगाकर्मियों की बैठक हुई. इस दौरान बैठक में बीते 8 दिनों से चल रही हड़ताल की सफलता पर चर्चा की गई और पांच सूत्री मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया गया.

MGNREGA workers meeting in Pakur
पाकुड़ में मनरेगाकर्मियों ने की बैठक
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:59 PM IST

पाकुड़: झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ से जुड़े हड़ताली मनरेगाकर्मियों की बैठक जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में हुई. बैठक में मनरेगा से जुड़े बीपीओ, सहायक और कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, कंप्युटर ऑपरेटर, लेखापाल आदि ने हिस्सा लिया. बैठक में बीते 8 दिनों से चल रही हड़ताल की सफलता पर चर्चा की गई और पांच सूत्री मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार टुडू ने सरकार की वादाखिलाफी और सौतेलेपन नीति की निंदा करते हुए कहा कि यदि आज मनरेगा से जुड़े कर्मी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर गए हैं तो इसकी वजह भी खुद सरकार ही है.

ये भी पढ़ें: रांचीः बीजेपी ने मनाया राम मंदिर शिलान्यास का जश्न, सांसद ने लड्डू बांटकर जताई खुशी

उन्होंने कहा कि हम अपनी सेवा स्थायी करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर तब तक अपनी अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी रखेंगे, जब तक कि उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता है. संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के साथ ही मनरेगा को धरातल पर उतारने में अनुबंध पर बहाल मनरेगाकर्मियों की मेहनत और कार्यशैली को नकारा नहीं जा सकता. उन्होने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने मनरेगा मजदूरों का बीमा कराने का प्रावधान सुनिश्चित किया है, लेकिन इसी योजना को धरातल पर उतारने में शामिल मनरेगाकर्मियो का बीमा नहीं कराया जा रहा है. उन्होंनेे बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी मनरेगा सेल का गठन करने की मांग सरकार से की है. बैठक के दौरान मौजूद मनरेगाकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पाकुड़: झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ से जुड़े हड़ताली मनरेगाकर्मियों की बैठक जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में हुई. बैठक में मनरेगा से जुड़े बीपीओ, सहायक और कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, कंप्युटर ऑपरेटर, लेखापाल आदि ने हिस्सा लिया. बैठक में बीते 8 दिनों से चल रही हड़ताल की सफलता पर चर्चा की गई और पांच सूत्री मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार टुडू ने सरकार की वादाखिलाफी और सौतेलेपन नीति की निंदा करते हुए कहा कि यदि आज मनरेगा से जुड़े कर्मी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर गए हैं तो इसकी वजह भी खुद सरकार ही है.

ये भी पढ़ें: रांचीः बीजेपी ने मनाया राम मंदिर शिलान्यास का जश्न, सांसद ने लड्डू बांटकर जताई खुशी

उन्होंने कहा कि हम अपनी सेवा स्थायी करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर तब तक अपनी अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी रखेंगे, जब तक कि उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता है. संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के साथ ही मनरेगा को धरातल पर उतारने में अनुबंध पर बहाल मनरेगाकर्मियों की मेहनत और कार्यशैली को नकारा नहीं जा सकता. उन्होने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने मनरेगा मजदूरों का बीमा कराने का प्रावधान सुनिश्चित किया है, लेकिन इसी योजना को धरातल पर उतारने में शामिल मनरेगाकर्मियो का बीमा नहीं कराया जा रहा है. उन्होंनेे बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी मनरेगा सेल का गठन करने की मांग सरकार से की है. बैठक के दौरान मौजूद मनरेगाकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.