पाकुड़: जिला के महेशपुर प्रखंड की महिला का प्रेम प्रसंग पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तेतुलिया गांव निवासी प्रसन्नजीत मिर्धा के साथ काफी दिनों से चल रहा था. प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसका गांव पहुंचा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और चौकीदार के हवाले कर दिया. प्रसन्नजीत किसी तरह चौकीदार को चकमा देकर भाग निकला.
इस मामले की शिकायत प्रेमिका ने थाने में दी. थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने प्रेमी प्रेमिका सहित उसके परिजनों को थाने में बुलाया और दोनो परिवार से बातचीत की. प्रेमी प्रेमिका के परिजनों की काउंसिलिंग की गयी और दोनों पक्ष आपसी सहमति से शादी करने को तैयार हो गए. जिसके बाद थाना परिसर में ही पुरोहित को बुलाया गया और दोनों प्रेमी प्रेमिका का विवाह कराया गया.
ये भी पढ़े- चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, भारी संख्या में हथियार बरामद
मौके पर मौजूद परिजनों के अवाला थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक ब्रज किशोर सिंह ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को परिणय सूत्र में बंधने के बाद अपना आशीर्वाद दिया.