पाकुड़: देश में बढ़ती आबादी आने वाले दिनों में सभी के लिए खतरे की घंटी है. हम दो, हमारे दो और सभी के दो के नारे के साथ जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाने करने की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन बीते सात वर्षों से काम कर रही है. वहीं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी पाकुड़ पहुंचे.
राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी ने कहा कि बढ़ती आबादी से सभी धर्मों के लोगों को नुकसान होगा. इसलिए इस आंदोलन को राजनीतिक और धार्मिक चश्मे से देखने की मानसिकता हमें छोड़नी होगी. कृष्ण मुरारी ने कहा कि एक समय था कि लोग यह कहा करते थे कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटेगा, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के इस मिथक को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम जनसंख्या नियंत्रण पर निकट भविष्य में एक नया कानून लाएंगे.
संस्था की ओर से किया जा रहा है जागरूक
वहीं, मौके पर संगठन के प्रदेश संयोजक सुचिता सिंह ने कहा कि जाति-धर्म से उठकर समान रूप से हम दो, हमारे दो कानून को लागू करना होगा. उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ रही है और अन्न उत्पादन हो या रहने के लिए जमीन घटती जा रही है. सुचिता ने कहा कि समय रहते यदि हम इस पर गंभीर नहीं हुए, तो समस्या का समाधान नहीं निकल पायेगा और इसका परिणाम भी हमें भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ जनसंख्या वृद्धि पर रोक के लिए कड़े कानून बने. इसके लिए आंदोलन भी कर रहे है. साथ ही सुचिता ने कहा कि देश के सभी जिलों में हमारी संस्था कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.