ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल के अपराधियों को रोकने के लिए मनिकापाड़ा में आउटपोस्ट जल्द, ग्रामीण विकास मंंत्री बोले-यही कर रहे पाकुड़ में अपराध

पाकुड़ सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया की हत्या समेत पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एक माह में तीन बड़ी वारदात से यहां खौफ का माहौल है. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और मनिकापाड़ा में आउटपोस्ट खोलने की तैयारी के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा, पश्चिम बंगाल के अपराधी झारखंड में आकर वारदात कर रहे हैं.

Rural Development Minister reviewed law and order situation in Pakur Parishadan, said - outpost in Manikapara will be built
ग्रामीण विकास मंत्री ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 9:23 AM IST

पाकुड़: सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया की हत्या समेत पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एक माह में तीन बड़ी वारदात से यहां खौफ का माहौल है. इसी के साथ जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इसको लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पुलिस अधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक की. इस दौरान आलम ने समस्या से निपटने और पुलिस का इकबाल कायम करने के लिए मनिकापाड़ा में आउटपोस्ट शुरू कराने का ऐलान किया. इस दौरान मंत्री ने कहा, पश्चिम बंगाल के अपराधी झारखंड में आकर वारदात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Hazaribag: हजारीबाग के चौपारण में हादसा, गैस टैंकर पलटने से विस्फोट, इलाका सील

बैठक के बाद ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया की हत्या दुखद है. इसकी जितनी निंदा की जाय, वह कम है. मंत्री ने बताया कि बैठक में हाल के दिनों हुई बड़ी घटनाओं की समीक्षा की गई और एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मुखिया कौशर अली की हत्या के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि मनिकापाड़ा पश्चिम बंगाल से सटा है. इसके कारण अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. इसलिए मनिकापाड़ा गांव में पुलिस आउटपोस्ट स्थापित कराया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मनिकापाड़ा गांव में आउटपोस्ट शुरू कराने के लिए एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन के साथ लोग रह सकें और विधि व्यवस्था ठीक रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में जुए एवं शराब के अड्डे को खत्म करने, अवैध कारोबार करने वाले लोगों को चिन्हित की कार्रवाई की जा रही है. मुखिया हत्याकांड में शामिल दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने, सदर अस्पताल में बच्चे की हुई चोरी की जांच के भी निर्देश दिए हैं.

ये हैं प्रमुख घटनाएं

बता दें कि दिसंबर में सदर प्रखंड के झिकरहट्टी गांव में कूड़ा कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में बमबाजी हुई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया एवं उसकी ढाई साल की बच्ची को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया जबकि सदर अस्पताल में 8 दिन की बच्ची को एक महिला ने चुरा लिया था.

पाकुड़: सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया की हत्या समेत पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एक माह में तीन बड़ी वारदात से यहां खौफ का माहौल है. इसी के साथ जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इसको लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पुलिस अधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक की. इस दौरान आलम ने समस्या से निपटने और पुलिस का इकबाल कायम करने के लिए मनिकापाड़ा में आउटपोस्ट शुरू कराने का ऐलान किया. इस दौरान मंत्री ने कहा, पश्चिम बंगाल के अपराधी झारखंड में आकर वारदात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Hazaribag: हजारीबाग के चौपारण में हादसा, गैस टैंकर पलटने से विस्फोट, इलाका सील

बैठक के बाद ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया की हत्या दुखद है. इसकी जितनी निंदा की जाय, वह कम है. मंत्री ने बताया कि बैठक में हाल के दिनों हुई बड़ी घटनाओं की समीक्षा की गई और एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मुखिया कौशर अली की हत्या के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि मनिकापाड़ा पश्चिम बंगाल से सटा है. इसके कारण अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. इसलिए मनिकापाड़ा गांव में पुलिस आउटपोस्ट स्थापित कराया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मनिकापाड़ा गांव में आउटपोस्ट शुरू कराने के लिए एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन के साथ लोग रह सकें और विधि व्यवस्था ठीक रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में जुए एवं शराब के अड्डे को खत्म करने, अवैध कारोबार करने वाले लोगों को चिन्हित की कार्रवाई की जा रही है. मुखिया हत्याकांड में शामिल दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने, सदर अस्पताल में बच्चे की हुई चोरी की जांच के भी निर्देश दिए हैं.

ये हैं प्रमुख घटनाएं

बता दें कि दिसंबर में सदर प्रखंड के झिकरहट्टी गांव में कूड़ा कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में बमबाजी हुई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया एवं उसकी ढाई साल की बच्ची को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया जबकि सदर अस्पताल में 8 दिन की बच्ची को एक महिला ने चुरा लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.