पाकुड़: हावड़ा डिवीजन के डीआरएम संजय कुमार साहा पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने रेलवे स्टेशन, यार्ड, प्लेटफार्म, रनिंग रूम के अलावा पत्थर और कोयले की ढुलाई हो रहे मालपहाड़ी और लोटामारा रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाकुड़, रामपुरहाट और हावड़ा के कई रेल अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- 48 घंटे के अंदर तीन हत्याओं से राजधानी में सनसनी, जमीन विवाद में फिर हुई हत्या
कोयले से लदा रैक किया था जब्त
हाल के दिनों में वन विभाग की ओर से कोयले से लदे रैक को जब्त किए जाने के मामले में डीआरएम ने कहा कि झारखंड में नए कानून लागू किए गए है. वन विभाग ने अपनी कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि रेल भी एक ट्रांसपोर्ट है और भविष्य ऐसी समस्या ना हो इसके लिए डब्लूबीपीडीसीएल कोल कंपनी और रेल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.