पाकुड़: हिरणपुर थाने (Hiranpur Police Station) की पुलिस ने मंगलवार को नकली पिस्तौल (fake pistol) और एक चाकू के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 511 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः पाकुड़ में थाना के पास ही चोरी, चोरों ने मोबाइल दुकान में किया हाथ साफ
थाना प्रभारी ने बताया कि सुंदरपुर गांव की माया भगत ने लिखित शिकायत की थी. शिकायत में कहा था कि 'मेरे मकान में नगर थाना क्षेत्र के नामुपाड़ा मोहल्ला के रहने वाले हर्ष अग्रवाल पार्सल देने के बहाने घर पहुंचा और मकान के अंदर प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था.' थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई तो सीसीटीवी फुटेज में हर्ष अग्रवाल दिखा. लेकिन उसके पास कोई पार्सल नहीं दिखा. इसके बाद पुलिस ने हर्ष की खोजबीन करते हुए पाकुड़ रेलवे स्टेशन से हर्ष के साथ जय डे को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक नकली पिस्तौल और चाकू बरामद किया गया. इसके बाद पूछताछ के बाद हर्ष की निशानदेही पर शिवानंद धुली और सुरज दुबे को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी मकान में चोरी की नियत से घुसने का प्रसास किया था.
थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि गिरफ्तार सुरज दुबे के जब्त मोबाइल में कई हथियार का फोटो देखा गया है. इसके साथ ही जामताड़ा के आकाश और विनोद नाम व्यक्ति के सम्पर्क में था और चैटिंग के दौरान हथियार का फोटो और उसकी कीमत पर बात की है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक हथियार की खरीद बिक्री करता है या नहीं. इसकी जांच की जा रही है.