पाकुड़ : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिलभट्टा गांव में सोमवार को दो गुटों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान पुलिस पर पथराव, फायरिंग भी की गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी 5 राउंड हवाई फायर किए गए.
ये भी पढ़ें-रांची के पुंदाग में रंग लगाने के विवाद को लेकर भिड़े दो गुट, पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज
बताया जा रहा है पुलिस पर पथराव की घटना में पुलिस के दो जवान आंशिक रूप से घायल हुए हैं. थाना प्रभारी मुफस्सिल अमर कुमार मिंज ने बताया कि मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गई है और अतिरिक्त बल भी बुलाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि यहां स्थिति तनावपूर्ण है, फिलहाल हमने हालात को काबू में किया हुआ है.