ETV Bharat / state

पुलिस मेंस एसोसिएशन पाकुड़ के अध्यक्ष बने हवलदार विजय प्रसाद, पुलिस केंद्र में मनाया गया जश्न

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन पाकुड़ शाखा का चुनाव परिणाम जारी कर दिया (Election Result Of Police Mens Association Pakur) गया है. जिसमें हवलदार विजय प्रसाद एसोसिएशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.

Election Result Of Police Mens Association Pakur
Election Result Of Police Mens Association Pakur
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 4:27 PM IST

पाकुड़: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन पाकुड़ शाखा का चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया (Election Result Of Police Mens Association Pakur) है. जिसमें हवलदार विजय प्रसाद अध्यक्ष पद के लिए भारी मतों से विजयी हुए हैं. मतों की गिनती के बाद मुख्य चुनाव पदाधिकारी जाकोब बास्की ने एसोसिएशन के निर्वाचित प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की. चुनाव में राजीव रंजन उपाध्यक्ष, किशोर हांसदा मंत्री, वैद्यनाथ दास कोषाध्यक्ष, संतु मंडल संयुक्त सचिव, रूबी लाल सोरेन अंकेक्षक और सुभम कुमार केंद्रीय सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए हैं.


ये भी पढे़ं-झारखंड में 50 हजार पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर कर रहे हैं विरोध, 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन



336 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियाः एसोसिएशन के चुनाव में 440 मतदाताओं के विरुद्ध 336 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एसोसिएशन के चुनाव में जिले में पदस्थापित हवलदार और आरक्षियों ने बतौर मतदाता मताधिकार का प्रयोग (Police Personnel Took Part in Voting) किया.

किसे कितने मत मिलेः अध्यक्ष पद पर विजय प्रसाद को 274 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गुलाब प्रसाद यादव को 58 मत प्राप्त हुए. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर राजीव रंजन ने 161 मत, मंत्री पद पर किशोर हांसदा को 182 मत, कोषाध्यक्ष पद पर वैद्यनाथ दास को सर्वाधिक 201 मत, संयुक्त सचिव के पद पर संतु मंडल को 182 मत, अंकेक्षक पद के प्रत्याशी रूबीलाल सोरेन को 237 मत, केंद्रीय सदस्य पद पर सुभम कुमार को 147 वोट मिले हैं.

पुलिस केंद्र में नवनिर्वाचित सदस्यों ने मनाया जश्नः एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की जीत के बाद पुलिस केंद्र में जश्न का माहौल (Celebration At Police Center Pakur)है. हवलदार और जवान ही नहीं, बल्कि पुलिस पदाधिकारी भी एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी है.


सदस्यों के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगाः वहीं अपनी जीत पर नवनिर्वाचित मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि जिस विश्वास के साथ सदस्यों ने मुझे जीत दिलाया है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि मेंस एसोसिएशन के बतौर अध्यक्ष सभी सदस्यों की समस्याओं का निदान निकालने में पदाधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का निवर्हन करने के साथ सदस्यों की समस्याओं के निदान में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.

पाकुड़: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन पाकुड़ शाखा का चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया (Election Result Of Police Mens Association Pakur) है. जिसमें हवलदार विजय प्रसाद अध्यक्ष पद के लिए भारी मतों से विजयी हुए हैं. मतों की गिनती के बाद मुख्य चुनाव पदाधिकारी जाकोब बास्की ने एसोसिएशन के निर्वाचित प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की. चुनाव में राजीव रंजन उपाध्यक्ष, किशोर हांसदा मंत्री, वैद्यनाथ दास कोषाध्यक्ष, संतु मंडल संयुक्त सचिव, रूबी लाल सोरेन अंकेक्षक और सुभम कुमार केंद्रीय सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए हैं.


ये भी पढे़ं-झारखंड में 50 हजार पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर कर रहे हैं विरोध, 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन



336 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियाः एसोसिएशन के चुनाव में 440 मतदाताओं के विरुद्ध 336 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एसोसिएशन के चुनाव में जिले में पदस्थापित हवलदार और आरक्षियों ने बतौर मतदाता मताधिकार का प्रयोग (Police Personnel Took Part in Voting) किया.

किसे कितने मत मिलेः अध्यक्ष पद पर विजय प्रसाद को 274 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गुलाब प्रसाद यादव को 58 मत प्राप्त हुए. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर राजीव रंजन ने 161 मत, मंत्री पद पर किशोर हांसदा को 182 मत, कोषाध्यक्ष पद पर वैद्यनाथ दास को सर्वाधिक 201 मत, संयुक्त सचिव के पद पर संतु मंडल को 182 मत, अंकेक्षक पद के प्रत्याशी रूबीलाल सोरेन को 237 मत, केंद्रीय सदस्य पद पर सुभम कुमार को 147 वोट मिले हैं.

पुलिस केंद्र में नवनिर्वाचित सदस्यों ने मनाया जश्नः एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की जीत के बाद पुलिस केंद्र में जश्न का माहौल (Celebration At Police Center Pakur)है. हवलदार और जवान ही नहीं, बल्कि पुलिस पदाधिकारी भी एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी है.


सदस्यों के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगाः वहीं अपनी जीत पर नवनिर्वाचित मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि जिस विश्वास के साथ सदस्यों ने मुझे जीत दिलाया है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि मेंस एसोसिएशन के बतौर अध्यक्ष सभी सदस्यों की समस्याओं का निदान निकालने में पदाधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का निवर्हन करने के साथ सदस्यों की समस्याओं के निदान में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.