पाकुड़: जिला टास्क फोर्स की टीम ने बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई. एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में जिले के महेशपुर प्रखंड के बांसलोई नदी के सिंघना, रोलाग्राम और बाबुपुर बालू घाट पर छापेमारी की गई. वहीं, छापेमारी के दौरान बालू से लदे 45 ट्रैक्टरों को जब्त किया है.
बता दें कि डीटीएफ की टीम दलबल के साथ बालू घाट पर छापेमारी करने पहुंची वैसे ही ट्रैक्टर चालक सहित अवैध तरीके से बालू का उठाव कर रहे माफिया मौके से भाग निकले. वहीं, छापेमारी से बालू का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है. जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने बताया कि जब्त किए गए ट्रैक्टरों के चालक और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा. वहीं, डीटीएफ टीम में जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन, एसडीपीओ शशि प्रकाश, अंचलाधिकारी रीतेश जयसवाल के अलावा महेशपुर थाना प्रभारी और दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें- घर से फरार नाबालिग लड़की को पनाह देने के नाम पर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी महेशपुर के बांसलोई नदी के कई घाटों पर जिला टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी की थी और दर्जनों बालू से लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया था. वहीं, जब्त किए गये ट्रैक्टरों के चालक और मालिकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाया गया था.